होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
Hyundai Exter micro SUV launched: भारत में लॉन्च हुई हुंडई ए...

Hyundai Exter micro SUV launched: भारत में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी, जानें कीमत,वेरिएंट, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल..

...

Excutive Editor

11 जुलाई 2023, सुबह 08:38


Hyundai Exter Price Variants: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी 8वीं एसयूवी एक्सटर लॉन्च कर दी है, जो कि एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनॉ राइगर जैसी गाड़ियों से होगा। कंफर्ट, स्टाइल, स्पोर्टीनेस, जबरदस्त माइलेज, सेगमेट फर्स्ट वॉयस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल डैशकैम से लैस हुंडई एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से होती है। एक्सटर एसयूवी को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। चलिए, आपको हुंडई एक्सटर के लुक-फीचर्स और प्राइस-वेरिएंट्स के साथ ही सारी जानकारियां देखें।

हुंडई एक्सटर के सभी वेरिएंट के दाम देखें
हुंडई एक्सटर ने 5.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ एक्सटर एसयूवी को लॉन्च किया है। एक्सटर के EX, S, SX, SX(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल में काफी सारे वेरिएंट्स हैं। इनकी कीमतों की बात करें तो 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में एक्सटर ईएक्स वेरिएंट की कीमत 5,99,900 रुपये, एक्सटर एस वेरिएंट की कीमत 7,26,990, एक्सटर एसएक्स वेरिएंट्स की कीमत 7,99,990 रुपये, एक्सटर एक्सएस ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत 8,63,990 और एक्सटर एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेरिएंट की कीमत 9,31,990 रुपये है। एक्सटर के स्मार्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 7,96,980 रुपये से शुरू होती है और एक्सटर सीएनजी की शुरुआती कीमत 8,23,990 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

एक्सटर में खूबियों की भरमार
हुंडई एक्सटर को 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस एंट्री लेवल एसयूवी में स्पेसियस इंटीरियर, अडवांस टेक्नॉलजी के साथ ही सेगमेंट फर्स्ट 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट साउंड ऑफ नेचर, 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही डुअल कैमरा के लैस डैशकैम समेत कई खास खूबियां हैं। मैनुअल और स्मार्ट ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आई हुंडई एक्सटर का 1.2 लीटर 4 सिलिंडर कापा पेट्रोल इंजन 19.4 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, 1.2 लीटर 4 सिलिंडर बाइ-फ्यूल कापा पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 27.1 km/kg तक की है। एक्सटर का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम और बूट स्पेस 319 लीटर है।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़