11 जुलाई 2023, सुबह 07:56
हरियाणा के यमुनानगर में प्रताप नगर के पुलिस थाना में बरसात का पानी घुस गया। पानी के बीच लोग वहां शिकायत करने पहुंचे। वैसे तो बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। लेकिन हरियाणा के यमुनानगर थाने की ये तस्वीर सामने आई है जो लोगों का ध्यान खींच रही है।
खबर में आगे पढ़ें:
दरअसल शख्स ट्रैक्टर पर सवार होकर थाने में शिकायत करने पहुंचा। थाने में पानी भरा हुआ था। शख्स ने एसपी से नई बिल्डिंग बनाने की अपील की। बताया जा रहा है कि पानी में करेंट दौड़ रहा था।
बारिश की वजह से लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। कई राज्यों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की जान जा रही है। इसके अलावा आवाजाही के रास्ते भी बंद हो रहे हैं। कहीं पुल नदी की धार में बहते ही चले जा रहे हैं तो कहीं सड़के ध्वस्त हो रही है।
कहीं पानी में बह गया आशियाना, तो कहीं सड़कों में बने गड्ढे
हिमाचल की अलग-अलग जगहों से वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही है। इनमें देखा जा सकता है कि कैसे नदियां उफान मार रही है और एक ही झटके में पुल को अपने में बहाकर ले जा रही है। इस बारिश में ना जानें कितने ही सपनों के आशियानें पानी की तरह बहकर मिट्टी में मिल गए। आसमान से बरस रहीं ये बारिश की बूंदें लोगों के ऊपर अंगर बनकर गिर रही है।
भारी बारिश की वजह से घर से बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। परिस्थिति को देखते हुए राज्यों में स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आज बंद का ऐलान किया गया है। हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है। हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू ने 10 और 11 जुलाई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है।