होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
सीधी पेशाब कांड: वीडी शर्मा का बड़ा बयान, घटना का वीडियो कमल...

सीधी पेशाब कांड: वीडी शर्मा का बड़ा बयान, घटना का वीडियो कमलनाथ सरकार के समय का है..

...

Excutive Editor

10 जुलाई 2023, दोपहर 11:56


MP News: सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के बाद प्रदेश में लगातार सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। घटना का पीड़ित व्यक्ति लगातार अपने बयान बदल रहा है। इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जो सीधी घटना का वीडियो वायरल हुआ है वो कमलनाथ सरकार के समय का ही है।

पूरी रिपोर्ट में सब साफ हो जाएगा

वीडी शर्मा ने कहा कि ‘बीजेपी और सरकार की जांच रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आ रही है, जो सीधी घटना का वीडियो वायरल हुआ है वो कमलनाथ सरकार के समय का है। प्रारंभिक जांच में यह पूरा मामला सामने आया है, अभी पूरी रिपोर्ट आएगी और सब साफ हो जाएगा। ऐसा वातावरण आपकी सरकार में था, आपका गुण्डीजम चल रहा है। वहीं पार्टी कार्यकर्ता होने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी काई बात रिपोर्ट मैं साफ होनी है , रिपोर्ट आने पर सब बताया जाएगा।’

वीडी शर्मा ने कहा कि ‘कमलनाथ जी, आपकी सरकार में सागर में दलित भाई को जिंदा जला दिया था, पिछले दिनों शिवपुरी (नरवर) में दलित युवकों पर अत्याचार हुआ, तब आपका प्रतिनिधिमंडल कहां चला गया था?। अपने साथ एक अपराध में आरोपी विधायक को राजभवन लेकर जाना कमलनाथ का दोहरा चरित्र उजागर करता है।’

बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

बता दें कि सीधी पेशाब कांड के बाद से ही इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं। वहीं घटना की पीड़ित भी लगातार अपने बयान बदल रहा है। वहीं आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी का घर भी गिरा दिया गया है।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़