होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
आजमगढ़: धर्मांतरण कराने के मामले में 5 महिला गिरफ्तार, प्रेम...

आजमगढ़: धर्मांतरण कराने के मामले में 5 महिला गिरफ्तार, प्रेमिका की मां की हत्या के मामले में डेढ़ साल बाद मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार..

...

Excutive Editor

10 जुलाई 2023, दोपहर 10:30


आजमगढ़ जिले के फूलपुर पवई में धर्मांतरण के आरोप में पांच महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में छह आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में आजमगढ़, सुलतानपुर और जौनपुर की रहने वाली महिलाएं हैं जो कि गीत-संगीत के माध्यम से धर्मांतरण की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल तेज़ी से अभी भी चल रहा है।

तंत्र-मंत्र के नाम पर चल रहा था खेल
इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने बताया कि जिले के पवई थाना क्षेत्र के ढाका नरवारी ग्राम सभा में प्रार्थना सभा के नाम पर फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। धर्मांतरण की पाठशाला विजय बहादुर बिंद के घर पर चल रही थी, जहां एक कमरे में कुछ महिलाएं रहीं। वहां प्रार्थना सभा के साथ-साथ तंत्र मंत्र का खेल चल रहा था, महिलाओं को झाड़-फूंक भी की जा रही थी। बताया जा रहा कि एक महिला को काफी दिनों से टी.बी. हुई, ईसा मसीह की शरण में आने के बाद उसकी टी.बी. ठीक हो गई। वहीं एक महिला को पूरे शरीर में छाला हुआ था उसका भी छाला ठीक हो गया।

इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने में मुकदमा सं. 223/23 के अंतर्गत 295(A), 505(2) धारा 3 और 5(1) धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत नामजद 6 लोगों पर दर्ज किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में मूर्ति, फोटो तथा ईसाई धार्मिक पुस्तकें बरामद की गई हैं। जहां नामजद 6 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर पांच महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। यह लोग आसपास के गरीब लोगों को भ्रम फैलाकर तथा पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का कार्य कराती हैं।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़