होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
'आरपीएससी आरएएस 2021 के इंटरव्यू पर लगे रोक', भाजपा सांसद कि...

'आरपीएससी आरएएस 2021 के इंटरव्यू पर लगे रोक', भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भर्ती परीक्षा में धांधली के लगाए आरोप

...

Excutive Editor

10 जुलाई 2023, सुबह 09:43


Jaipur: भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार से शुरू हो रहे आरएएस भर्ती 2021 के इंटरव्यू पर रोक लगाने की मांग की है। जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर किरोड़ीलाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा की काॅपियों की जांच निजी काॅलेज के शिक्षकों से करवाना आरपीएससी के नियमों का उल्लंघन हैं। उन्होंने भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने की भी मांग की।

आयोग अध्यक्ष की भूमिका पर उठाए सवाल

सांसद ने आरोप लगाया कि आरपीएससी ने लोक प्रशासन विषय के प्रश्नों का हैड काॅर्डिनेटर ओटीएस से सेवानिवृत आके चौबीसा को बनाया। उन्होंने कहा कि काॅपियों की जांच विवि के अनुभवी प्रोफेसरों को देने की बजाय अनुभवहीन निजी काॅलेजों के शिक्षकों को दी। उन्होंने शिक्षकों के नाम भी बताए। उन्होंने इस पूरे मामले में आयोग के अध्यक्ष संयज क्षौत्रिय की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

निजी काॅलेजों से कराई काॅपियों की जांच

उन्होंने कहा कि आयोग ने आरएएस भर्ती परीक्षा की काॅपियों की जांच निजी काॅलेजों को दी। इस दौरान उन्होंने काॅलेजों के नाम भी बताए। सांसद ने आरोप लगाया कि रीट परीक्षा में निजी शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई थी। इस कारण रीट का पेपर लीक हुआ था। उन्होंने कहा कि कल होने वाले साक्षात्कार पर रोक लगाकर पूरी परीक्षा की जांच करवाई जानी चाहिए।

सांसद ने मुख्यमंत्री गहलोत से मांग की है कि आरएएस भर्ती परीक्षा-2018 और आरएएस भर्ती परीक्षा-2021 की जांच सीबीआई से करवाएं। वहीं सोमवार से शुरु हो रहे आरएएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पर रोक लगाई जाए।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़