होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
Varanasi News: टमाटर को दी ‘Z सिक्योरिटी’, तैनात किए थे 2 बा...

Varanasi News: टमाटर को दी ‘Z सिक्योरिटी’, तैनात किए थे 2 बाउंसर; धरे लिए गए बाप-बेटे

...

Excutive Editor

10 जुलाई 2023, सुबह 08:54


 टमाटर की कीमतें इस समय आसमान छू रही हैं. इसी बीच वाराणसी में एक दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर तैनात कर दिए और लिखा कि लोग टमाटर को न छूएं. साथ ही दूर से ही देखें. फिलहाल दुकानदार और उसके बेटे को पुलसि ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Varanasi News: वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने वाले दुकान मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सब्जी विक्रेता बनने वाले सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी की पुलिस को तलाश है. मामले में तीन ज्ञात और एक अज्ञात के ऊपर वाराणसी के लंका थाने में 295, 153A, 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें कि सब्जी की दुकान पर टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर लगाए गए थे.

इस समय टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. वह दिन भी दूर नहीं जब हो सकता है कि टमाटर की कीमत 200 रुपए किलो पहुंच जाए. अभी टमाटर बाजार में 160 रुपए किलो बिक रहा है. वाराणसी में तो एक दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर तक लगा दिए.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दुकान के बाहर दो बाउंसर खड़े हैं. जब ग्राहक दुकान पर पहुंचते हैं तो ये बाउंसर ग्राहकों को रोक देते हैं. साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहते हैं कि कोई भी टमाटर को दूर से भी न देखे और नहीं छूने की कोशिश करे.

अजय फौजी ने कहा था कि टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. लोग टमाटर छीनकर ले जा रहे हैं. इसीलिए हमने इसकी सुरक्षा में बाउंसर लगाए हैं. इस समय टमाटर को लेकर जगह-जगह मारपीट की घटनाएं दुकान पर हो रही हैं. हमारे यहां भी टमाकर की भाव को लेकर ग्राहक गरम हो जाते हैं. अगर किसी दिन किसी ग्राहक ने हमारे साथ मारपीट कर दी तो हमें बचाने कोई नहीं आएगा. सबको लगता है कि दुकानदार ने ही कीमतें बढ़ाई हैं. इसीलिए हमने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात किए हैं.

अजय की दुकान पर दो पोस्टर भी लगे दिखाई दे रहे थे. इन पोस्टरों पर लिखा हुआ था कि, ‘पहले पैसा बाद में टमाटर और कृपया टमाटर और मिर्च को नहीं छुएं.’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसका वीडियो शेयर कर जमकर चुटकी ली थी. उन्होंने लिखा था कि भाजपा सरकार में टमाटर को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है.

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़