होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी में फंसे 4 लोगों का NDRF ने कि...

भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी में फंसे 4 लोगों का NDRF ने किया रेस्कयू, IMD भोपाल ने जारी किया अलर्ट..

...

Excutive Editor

10 जुलाई 2023, सुबह 07:21


मध्यप्रदेश के 5 जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर कभी तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। छिंदवाड़ा में लगातार हो रही बारिश से पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह के बंगले में पानी घुस गया। शहर के ढीमराढाना इलाके में घुटनों तक पानी भर गया। यहां फॉरेस्ट विभाग के कैम्पस की दीवार ढह गई।

जबलपुर में नर्मदा नदी में टापू पर फंसे चार युवक सोमवार सुबह रेस्क्यू किए गए। युवक रविवार शाम भेड़ाघाट में मछली पकड़ने नदी में उतरे थे। जलस्तर बढ़ने से फंस गए। सेना, NDRF ने रस्सी के सहारे चारों को निकाला। रविवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से यानी 26 जिलों में बारिश हुई।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में बारिश की अच्छी स्थिति है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से बारिश का दौर है।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा रीवा में 3.67 इंच बारिश हुई। ग्वालियर में 2.92, सिवनी में 1.78, मंडला में 1.27, जबलपुर में 1.22, पचमढ़ी में 1.06 इंच पानी गिरा। शहडोल, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, गुना, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, उमरिया, सीहोर, राजगढ़, सागर, रतलाम, रायसेन, इंदौर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा।

मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • अति भारी बारिश: विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
  • भारी बारिश: भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: रविवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई। सोमवार को तेज बारिश होने का अनुमान है।
  • इंदौर: यहां हल्की बारिश हो सकती है। पिछले दो दिन से हलकी बारिश हो रही है।
  • जबलपुर: भारी बारिश का अलर्ट है। इससे शहर और जिले में बारिश का दौर चलेगा।
  • ग्वालियर: यहां भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके चलते हल्की बारिश हो सकती है।
  • उज्जैन: दो दिन से हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को भारी बारिश होने का अलर्ट है।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़