07 जुलाई 2023, दोपहर 12:32
सपा विधायक इरफान सोलंकी: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होनी की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। एक के बाद एक कई मामलों में सपा विधायक फंसते जा रहे हैं। अब पुलिस की सिफारिश के बाद उन्हें एक और झटका लगा है। DM कोर्ट ने इरफान सोलंकी का बंदूक लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
स्टोरी में आगे पढ़ें:
कारण बताओ नोटिस का जवाब आने के बाद सोलंकी के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी। इरफान सोलंकी पिछले कई महीने से महराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ प्लॉट कब्जाने, आगजनी, बांग्लादेशी नागरिक को बसाने के अलावा कई मामले दर्ज हैं। इससे पहले अप्रैल में पुलिस ने इरफान सोलंकी की संपत्तियों और असलहों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। जिसके बाद से अब तक विधायक और उनके करीबियों की 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। पुलिस इरफान सोलंकी की रिवाल्वर और बंदूक को भी जब्त कर चुकी है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी फिलहाल प्लॉट कब्जाने और आगजनी करने के मामले जेल में बंद है। इसके अलावा सपा विधायक पर गैंग्स्टर एक्ट, फर्जी आधार कार्ड के जरिए हवाई यात्रा करने, फर्जी नागरिकता दिलाने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इरफान सोलंकी के बाद उनके परिवार वालों की मुश्किलें बढ़ी हैं। इससे पहले इरफान के चाचा इस्तियाक सोलंकी को रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने के मामले में 13 जून को गिरफ्तार किया गया था।
इतना ही नहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के खिलाफ भी फर्जीवाड़े का आरोप है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पिछले साल 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा से जुड़े मामले में भी क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।