होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
तमिलनाडु : कोयंबटूर में DIG विजयकुमार ने की आत्महत्या, घर पर...

तमिलनाडु : कोयंबटूर में DIG विजयकुमार ने की आत्महत्या, घर पर सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

...

Excutive Editor

07 जुलाई 2023, सुबह 06:51


कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर रेंज (Coimbatore Range) के सी‍न‍ियर आईपीएस अधिकारी डीआईजी सी विजयकुमार (DIG Suicide) ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने अपनी सर्विस र‍िवाल्‍वर से खुद को गोली मार ली ज‍िससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आईपीएस अध‍िकारी ने खुद को गोली क्‍यों मारी, इसकी वजह अभी पता नहीं चल सकी है. व‍िजयकुमार 2009 बैच के सी‍नियर आईपीएस अधिकारी (2009 Batch IPS Officer) थे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. आगे की जांच की जा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक कोयंबटूर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सी विजयकुमार ने शुक्रवार सुबह रेस कोर्स स्थित अपने कैंप कार्यालय में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जाता है क‍ि व‍िजयकुमार सुबह टहलने के ल‍िए निकले और करीब 6.45 बजे अपने कैंप ऑफिस आए. उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से अपनी पिस्टल सौंपने को कहा और वह उसे लेकर कार्यालय से बाहर आ गए. उन्होंने सुबह करीब 6.50 बजे खुद को गोली मार ली. कैंप कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जो तुंरत मौके पर पहुंचे.

सूत्रों का कहना है क‍ि डीआईजी विजयकुमार ने अपने साथी अधिकारियों को बताया था कि वह कुछ सप्‍ताह से ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और गंभीर ड‍िप्रेशन में हैं. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है.

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़