होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
मध्य प्रदेश देवास: दोनों हाथ नहीं फिर भी पहली बार में पास की...

मध्य प्रदेश देवास: दोनों हाथ नहीं फिर भी पहली बार में पास की परीक्षा, टेलर का बेटा बन गया पटवारी..

...

Excutive Editor

07 जुलाई 2023, सुबह 06:22


देवास: कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है देवास के अमीन खान ने. अमीन के दोनों हाथ नहीं हैं. बावजूद इसके अमीन ने मेहनत कर नहीं छोड़ी. अपनी कमी को उन्होंने ताकत बनाया. पढ़ाई का जुनून तो पहले से ही था. फिर कड़ी मेहनत से सोनकच्छ के पीपलरावां के रहने वाले आमीन ने पहले ही कोशिश में परीक्षा पास कर ली. घरवालों का साथ मिला और अब अमीन पटवारी बन गए. उनकी इस सफलता की कहानी की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है.

दरअसल, देवास जिले के सोनकच्छ तहसील की नगर परिषद पीपलरावां में रहने वाले युवक के दोनों हाथ नहीं है. बावजूद इसके उन्होंने पटवारी की परीक्षा देकर उसे पहली ही बार में पास कर ली. पीपलरावां के रहने वाले आमीन खान की उम्र महज 30 साल है. जब वह जन्मे थे तभी से ही उनके दोनों हाथ नहीं थे. बावजूद इसके आमीन ने विकट परिस्थितियों में भी दुनियादारी देखते हुए अपनी जिंदगी गुजारी है.

परिवार ने की आमीन की मदद

आमीन बताते हैं कि पढ़ाई में उनका बचपन से ही विशेष मन था और घरवालों की मदद से वे लगातार मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. आमीन के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन उनका परिवार आज उनके साथ हैं. मेहनत के जुनून के चलते हैं उन्होंने पटवारी की परीक्षा पास की है. आमीन अपने दोनों पैरों से ही अपना काम करते हैं. आमीन ने लिखना भी दोनों पैरों से ही सीखा है. वे कंप्यूटर चलाना भी पैरों से ही करते हैं और अपने दिनचर्या का अधिकतर काम पैरों से करते हुए यहां तक पहुंचे हैं. आमीन के पिता इकबाल मंसूरी टेलरिंग का काम करते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है.

आमीन के पिता का कहना है कि कड़ी मेहनत और लगन से ही आमीन ने यह मुकाम हासिल किया है जिसने देवास जिले व पीपलरावां का नाम रोशन करते हुए पटवारी में सिलेक्शन हासिल किया है. आमीन कहते है मेरे माता-पिता की दुआ और कड़ी मेहनत मुझे यहां तक लायी है और आगे भी ले जाएगी. जिन लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही है, वे भी मेहनत करें तो सफलता जरूर हाथ लगेगी.

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़