होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
जम्मू कश्मीर: मनोज सिन्हा की मौजूदगी में राष्ट्रगान का अपमान...

जम्मू कश्मीर: मनोज सिन्हा की मौजूदगी में राष्ट्रगान का अपमान, 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई..

...

Excutive Editor

07 जुलाई 2023, सुबह 06:09


 25 जून को श्रीनगर में पुलिस ने एक साइकिल इवेंट का आयोजन किया था. इस दौरान राष्ट्रगान बजाया गया तो कुछ लोग इस दौरान खड़े नहीं हुए. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. 

जम्मू-कश्मीर में 12 लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें बाउंड डाउन कर दिया गया है. उनपर राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने का आरोप है. मामला श्रीनगर का है. यहां 25 जून को एक पुलिस इवेंट का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शिरकत की. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान बजाया गया तो 11 लोग ऐसे थे जो खड़े ही नहीं हुए. कार्यक्रम में मौजूद मनोज सिन्हा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जिसके बाद 11 लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें बाउंड डाउन कर दिया.

इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद पुलिस म्यूजिक बैंड के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई है. बैंड पर आरोप है कि वह राष्ट्रगान बजने से पहले सभी के खड़े होने को सुनिश्चित करने में विफल रहा. बता दें, 12 लोगों को सीरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत बाउंड डाउन किया गया है. इस धारा के तहत पुलिस के पास किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने या अपराध की आशंका में उससे बॉन्ड पर हस्ताक्षर करने के लिए कहने की शक्ति होती है.

अधिकारियों के मुताबिक 25 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ‘पेडल फॉर पीस’ साइकिल इवेंट का आयोजन किया था. इस दौरान राष्ट्रगान बजाया गया तो कुछ लोग खड़े नहीं हुए. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की.

बता दें, इससे पहले खबर थी कि राष्ट्रगान का अपमान करने के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. हालांकि बाद में श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट करके साफ किया कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. केवल 12 लोगों को बाउंड डाउन किया गया है.

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़