होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
छत्तीसगढ़ चुनाव: पीएम मोदी के दौरे से पहले रायपुर में कड़े इ...

छत्तीसगढ़ चुनाव: पीएम मोदी के दौरे से पहले रायपुर में कड़े इंतजाम, 2 हजार पुलिस जवान तैनात,

...

Excutive Editor

06 जुलाई 2023, सुबह 08:38


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वे सरकारी कार्यक्रम के अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी शंखनाद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वे सरकारी कार्यक्रम के अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य रायपुर आएंगे।

 

 

साइंस कॉलेज ग्राउंड में सभा

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आम सभा के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। यहां सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग डोम बनाए गए हैं। जब तक पीएम ग्राउंड में रहेंगे तब तक PMO की तमाम गतिविधियां भी यहीं से संचालित होंगी। मंच के ठीक बगल में PMO के अफसरों के लिए अलग से डोम तैयार किया गया है। इस ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को बारिश और तेज धूप से बचाने के लिये 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। बीजेपी ने आम सभा में डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। मुख्य मंच और डोम में बैठक व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण पर चल रही है।

PM मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसकी तैयारी जोरों पर है। इस बीच उनके रायपुर आने के निर्धारित समय में कुछ बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचेंगे। यहीं पर सरकारी कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़