06 जुलाई 2023, सुबह 07:40
अपकमिंग फिल्म 72 हूरें अपने सब्जेक्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। अब फिल्म रिलीज के नजदीक है। इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। 72 हूरें पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे है।
आतंकवाद के खूंखार चेहरे को बयां करती फिल्म 72 हूरें पहले दिन से विवादों से घिरी हुई है। फिल्म के टीजर ने आते ही बवाल मचा दिया। इसके बाद रही-सही कसर 72 हूरें के ट्रेलर ने पूरी कर दी।
वहीं, बीते दिन 72 हूरें के मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। फिल्म कुछ दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच विवाद भी बढ़ता जा रहा है, जो रिलीज के बाद और बढ़ सकता है। आइए जानते हैं 72 हूरें अब तक किन- किन कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है...
72 हूरें को लेकर सबसे पहले आपत्ति टीजर के सामने आने के बाद शुरू हुआ। फिल्म के टीजर में 8 अंतरराष्ट्रीय खूंखार आतंकवादियों का चेहरा दिखाया गया। इनमें ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेमन, बिलाल अहमद, हाकिम अली, मसूद अजहर, हाफिज सईद और सादिक सईद का नाम शामिल है। टीजर में इनके चेहरों के साथ एक शख्स की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है- 'तुमने जो जिहाद का रास्ता चुना है, वो रास्ता तुम लोगों को सीधा जन्नत में लेकर जाएगा। वहां, कुवांरी, अनछुई 72 हूरें मिलेंगी, जो सिर्फ तुम्हारी होंगी, हमेशा के लिए।
72 हूरें के मेकर्स को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने भी परेशान किया। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने की इजाजत दे दी, लेकिन ट्रेलर को थिएटर्स में जारी करने की अनुमति नहीं दी गई। CBFC ने ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों को आपत्तिजनक बताते हुए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। हालांकि, मेकर्स भी जिद पर अड़े रहे और ट्रेलर को डिजीटली रिलीज कर दिया।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का ये फैसला 72 हूरें के मेकर्स को समझ में नहीं आया, क्योंकि जो फिल्म में है वही ट्रेलर में भी होता है। फिर भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया, लेकिन ट्रेलर रिलीज में रोड़ा बन गई। CBFC के इस फैसले के बाद प्रोड्यूसर अशोक पंडित बुरी तरह झल्ला गए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ले जाने की बात कही। साथ ही सीबीएफसी के उच्च अधिकारियों से पूछताछ करने का अनुरोध करेंगे।
#WATCH
| Bollywood filmmaker Ashoke Pandit speaks on the controversy
surrounding his upcoming film '72
Hoorain'
They (Censor board) have asked us to
remove some scenes and words from the trailer, but they have no
objection to keeping those scenes in the film. We are questioning… pic.twitter.com/GlZtcxzxB8
72 हूरें रिलीज के नजदीक पहुंच रही है। इस बीच फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। 4 जलाई को 72 हूरें की स्क्रीनिंग रखी गई। वहीं, दूसरी तरफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई।
72 हूरें के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ ये शिकायत सय्यद अरिफाली महम्मोदली नाम के एक शख्स ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में कराई है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि फिल्म में उनके धर्म का अपमान किया गया है। इसके साथ भेदभाव और नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है और जनता के बीच मुस्लिम समुदाय की छवि खराब की जा रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1676178620782608384?s=20
Mumbai,
Maharashtra | A man, Saiyad Arifali Mahemmodali files a complaint at
Goregaon Police Station against the director and producer of the film,
72 Hoorain for "insulting and disrespecting his religion,
promoting communal disharmony, discrimination, hatred and maligning the…
pic.twitter.com/QgvfDcBX0u
72 हूरें की स्क्रीनिंग के लिए मेकर्स ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को चुना। जहां जेएनयू के स्टूडेंट्स ने फिल्म देखी। इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित और एक्टर पवन मल्होत्रा ने हॉल के ऑडिटोरियम में जय हिंद के नारे लगाए। स्क्रीनिंग से दोनों के कई सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
72 हूरें का डायरेक्शन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। वहीं, अशोक पंडित को-प्रोड्यूसर है। फिल्म पवन मल्होत्रा के साथ आमिर बशीर लीड रोल में हैं। 72 हूरें 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
https://youtu.be/WpYrJ1EMtLY