06 जुलाई 2023, सुबह 06:59
कांवड़ यात्रा शुरू होते ही जहां शिव भक्तों के कई रंग देखने को मिलते हैं, वहीं हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी नजर आ जाती है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार का सामने आया है, जहां एक कांवडिया जल भरते समय गंगा नदी में डूबने लगा तो ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ के जवान आशिक अली ने कांवड़ियां को अपनी जान पर खेलकर बचाया।
सावन के महीनें में शिव भक्त कांवड़ियों की गंगा जल के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही बारिश और मानसून से गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है। ऐसे में जल भरते समय कांवड़ियों को ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। इस बीच हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है। हरियाणा के मानेसर का एक शिवभक्त मंजीत जैसे ही जल भरने हरिद्वार में गंगा नहीं में आगे बढ़ा, नदी के तेज बहाव में वह आगे निकल गया।
मंजीत बेकाबू हो गया और तेज धार में बहने लगा। आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जैसे ही शोर मचा वहां पर ड्यूटी पर तैनात आशिक अली ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए युवक को बचाने के लिए मोर्चा संभाला। एसडीआरएफ टीम के जवान आशिक अली ने बेड़ा के जरिए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इस घटना के बाद सभी जवान आशिक अली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही इसे ड्यूटी के साथ मानवता और धर्म से जोड़ कर भी देख रहे हैं।