MIvPBKS : मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकटों से हराया !

आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार रात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 42वें मुकाबले में मुंबई को 136 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इसी के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई की टीम को तीन मुकाबले हारने के बाद पहली जीत मिली है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए थे।

मुंबई ने 136 रनों के टारगेट को 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या 40 और कीरोन पोलार्ड 15 रन पर नाबाद रहे। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। पंजाब के लिए रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे।

उन्होंने 2 विकेट चटकाए,  मुंबई इंडियंस की आईपीएल-14 के दूसरे चरण में ये पहली जीत है। इस मैच से पहले उसे यूएई लेग में तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। उसके अब 11 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है मुंबई ने लगातार 3 हार के बाद आखिर जीत दर्ज कर ली है।

हार्दिक पंड्या ने 19वें ओवर में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी है। शमी के इस ओवर में हार्दिक ने पहले दो चौके जमाए। फिर आखिरी गेंद को हार्दिक ने पुल किया और गेंद लॉन्ग ऑन की ओर हवा में उठी, लेकिन बाउंड्री पर दीपक हुड्डा कैच नहीं लपक सके और 6 रन के साथ मुंबई को जीत मिल गई।

Share It