JDU के पूर्व नेता पवन वर्मा नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुएजनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता पवन वर्मा नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया।
पवन के वर्मा पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट रैंक के साथ सलाहकार थे।
वह जून 2014 से जुलाई 2016 तक संसद सदस्य (राज्य सभा) थे। टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए खुशी जताई। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान उनकी पार्टी में कई और नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
वह जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। उधर, कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद के भी तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता लेने की बात कही जा रही है। कांग्रेस में कीर्ति आजाद लंबे समय से उपेक्षित महसूस कर रहे थे। दरअसल उन्हें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ऐसे में अब खबर है कि पूर्व सांसद और कांग्रेसी नेता कीर्ति आजाद टीएमसी में शामिल होने जा रहे हैं। पवन वर्मा ने कहा कि मैंने टीएमसी ज्वाइन किया है।
जेडीयू छोड़ने के बाद काफी गहराई में जाने के बाद मुझे आज की राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि किसी भी लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है. सरकार को लोकतांत्रिक ढंग से चुनौती देना जरूरी है। मैं उम्मीद करता हूं कि साल 2024 में ममता बनर्जी राष्ट्रीय चुनाव जीतकर दिल्ली में होंगी।