IPL 2022: पैसों की बरसात, 590 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, नीलामी की तारीख हुई फाइनल।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 1 फरवरी को उन खिलाड़ियों की पूरी शॉर्टलिस्ट की घोषणा की, जो आईपीएल 2022 की नीलामी में शामिल होंगे। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इस बार कुल 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें 370 भारतीय, जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों के साथ पैट कमिंस और कागिसो रबाडा की तरह दिग्गज विदेशी खिलाडी इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी नीलामी में दो करोड़ रुपये के उच्चतम आधार मूल्य वर्ग में शामिल है।

इस बार इस नीलामी के लिए खिलाड़ियों के तीन ब्रैकिट सबसे खास हैं। सबसे ऊंची कीमत वाले बेस प्राइज की अगर बात करें तो इसमें 2 करोड़ रुपये मूल्य तय की गई है, जिसमें कुल 48 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बाद 1.5 करोड़ का बेस प्राइज दूसरा सबसे ऊंची कीमत वाला ब्रैकिट है। इसमें 20 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं 34 खिलाड़ियों ने खुद को 1 करोड़ की कीमत वाले बेस प्राइज कैटिगरी में बुक कराया है।

इस नीलामी में भारत के लिए खेलने वाले बेहतरीन क्रिकेटर्स जैसे कि श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर शामिल होंगे जिन पर सभी फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगाएंगी। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे।

इस बार आइपीएल में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इस नीलामी के लिए जो मार्क प्लेयर हैं उनमें शिखर धवन, मो. शमी, फाफ डुप्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, क्विंटन डिकाक, कगिसो रबादा और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं।

इस बार नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रायल्स, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद भी कुछ सबसे बड़े क्रिकेट नामों के लिए बोली लगाएंगे।

जिन विदेशी खिलाड़ियों ने पर इन फ्रेंचाइजी की नजरें टिकी रहने वाली है उसमें कुछ बड़े नाम फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जानी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वानिंदु हसरंगा के हैं।

Share It