रांची में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया।
जेम्स नीशम के इस ओवर में ऋषभ पंत ने शुरुआती 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 154 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 17.2 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 55 और केएल राहुल ने 65 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत 12-12 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. उनके अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।