तीन मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें टेस्ट के दंगल में आमने-सामने हैं।पहला मैच आज यानी 25 नवंबर गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
श्रेयस अय्यर के रूप में किसी भारतीय खिलाड़ी ने 18 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है। अय्यर से पहले युवराज सिंह ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। मयंक अग्रवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है।
जैमीसन ने मयंक अग्रवाल को ब्लंडेल के हाथों कैच करवाकर आउट किया। मयंक ने 28 गेंदों का सामना कर 13 रन बनाए। उन्होंने पारी में 2 चौके भी जमाए। मयंक के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए मैदान में। भारत का स्कोर 21/1, 7.5 ओवर।
बता दें कि इस मैच में विराट कोहली नहीं है। उन्हें आराम दिया गया है. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा को भी आराम दिया है। भारत ने इस मैच में तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया है। वहीं न्यूजीलैंड ने भी दो स्पिनर, एक स्पिन ऑलराउंडर और दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया है।