नंद कुमार साईं: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे साय , सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
Chhattisgarh Congress News: रायपुर में भाजपा के पूर्व नेता नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए. साय के कांग्रेस में शामिल होने पर सीएम भूपेश बघेल ने फेसबुक पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ. रोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी. #हाथ_से_हाथ_जोड़ो…जारी है.. साय के कांग्रेस में शामिल होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ये तो ट्रेलर है. जनता दुखी है, भाजपा के वरिष्ठ नेता दुखी है.
कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में साय ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर साय ने कांग्रेस की सदस्यता का फार्म भरा और मुख्यमंत्री ने उन्हें सूत की माला पहनाई। इस मौके पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
साय ने रविवार को राज्य में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नाम अपना इस्तीफा भेजा था और दावा किया था कि उनके सहयोगी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं तथा उनकी छवि धूमिल करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. साय ने कहा था कि वह इससे दुखी हैं.
छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके से आने वाले साय वर्षों तक बीजेपी का प्रमुख आदिवासी चेहरा रहे हैं. वह पहली बार वर्ष 1977 में अविभाजित मध्य प्रदेश के तपकरा विधानसभा सीट (अब जशपुर जिले में) से जनता पार्टी की टिकट पर विधायक चुने गए थे.