शक नाम का शब्द इंसान की जिंदगी को बरबाद कर देती है। अगर किसी व्यक्ति के अंदर एक बार किसी चीज को लेकर शक पैदा हो गया तो वह कुछ न कुछ बर्बाद करके ही ख़त्म होता है। माना जाय तो शक अक्सर किसी जोड़े के बिच ही देखा जाता है और अंततः उसका परिणाम बहुत बुरा देखा गया है।
जिंदगी में पति-पत्नी के रिश्ते को पवित्र रिश्ता माना जाता है लेकिन इसमें अगर गलती से भी शक ने जगह ले ली तो वो रिस्ता बचया नहीं जा सकता और हम हमेशा से देखते आ रहे है कि इस वजह से लड़ाईया भी इसी रिश्ते में बहुत ज्यादा होती है। इसी शक की वजह से पश्चिम बंगाल में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसकी वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल पति को शक था कि पत्नी फेसबुक पर अन्य पुरुषों को मित्र बना रही है। इस शक के चलते उनके बीच लड़ाइयां होने लगी। एक दिन यह इतनी बढ़ गई की रविवार को पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का है जहां चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पति रिंटू दास ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी पल्लवी दास की गला घोंटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसकी पत्नी फेसबुक चैटिंग में व्यस्त रहती थी। पति को इस बात का शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष से फेसबुक चैट कर फ्रैंडशिप कर रही थी। इस कारण उसे अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक हो गया था।
अभियुक्त रिंटू दास के भाई सिंदू दास ने बताया कि भाभी अच्छे स्वभाव वाली थी, लेकिन उनके भैया हमेशा भाभी पर शक करते थे। कई बार उसके साथ मारपीट भी की थी। अभियुक्त की मां मना दास ने बताया कि उनकी बहू पल्लवी दास को फेसबुक चैटिंग का शौक था। जिसके कारण हमेंशा उनके बेटे-बहू के बीच अनबन होती रहती थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह लड़ाई इतनी बढ़ गई की रविवार को पति रिंटू दास ने पत्नी पल्लवी दास (23) की गला घोंटकर जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही चंदननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वह पुलिस गिरफ्त में है और पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।