डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध एक बार फिर बढ़ा दिया है. कोरोना के नए मामले को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को एक सर्कुलर में कहा कि भारत सरकार (जीओआई) ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी डीजीसीए से प्राप्त की गई !
अब भारत आने वाली और भारत जाने वाली सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी, कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी. तब से ही प्रतिबंध लगातार बढ़ता जा रहा है !