COVID-19 वैक्सीन के कई साइड-इफेक्ट्स हैं जो प्रकृति में हल्के और प्रतिक्रियात्मक हैं। हालांकि वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट से लोग घबरा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की यह भी शिकायत है की टीका लगवाने के बाद हाथ में तेज दर्ज होता है। तो आज हम आपको बताते हैं कि वैक्सीन वाली जगह पर दर्द कितना सामान्य है और इसकी होने की वजह क्या है। कोरोना वैक्सीन के कई साइड-इफेक्ट्स अपने आप हल हो जाते हैं हाथ में दर्द भी इसके साइड-इफेक्ट में से एक माना जा रहा है! टीकाकरण के बाद, इंजेक्शन की साइट- जहां वैक्सीन लगाया जाता है, उस जगह सूजन , और सूजन की वजह से कभी-कभी हाथों में काफी दर्द महसूस हो सकती है।
यह दुनिया में सबसे आम वैक्सीन साइड-इफेक्ट्स रिपोर्ट में से एक है और इसे ठीक होने में सबसे लंबा समय लगता है। डॉक्टरों के हिसाब से कोरोना वैक्सीन इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के माध्यम से दिए जाते हैं यानी टीका सीधे मांसपेशियों में लगाया जाता है। वैक्सीन लगी हुई जगह पर हल्की सूजन की समस्या हो जाती है और इस कारण दर्द महसूस होता है। कुछ लोगों को वैक्सीन लगे जगह पर दर्द होता है और कुछ लोगों को पूरे हाथ में दर्द महसूस होता है. हालांकि इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और यह आसानी से घर में ही ठीक हो जाता है!