बहरीन ने भारत की स्वदेशी रूप से विकसित COVID-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। बहरीन में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ट्वीट के मुताबिक, ‘बहरीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरण ने भारत बायोटेक द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित COVID-19 रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है।’
बता दें कि कोवैक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) प्राप्त होने के कुछ दिनों बाद यह मंजूरी मिली है।
दूतावास ने घोषणा की कि इससे भारतीयों के लिए बहरीन यात्रा करना भी आसान हो जाएगा। जिन लोगों के पास डब्ल्यूएचओ द्वारा अप्रूव की गई भारतीय कोविड वैक्सीन का टीकाकरण प्रमाणपत्र है, वे अब बहरीन के लिए यात्रा कर सकेंगे।