Corona Vaccination: बिहार में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू।

बिहार में भी 16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से बच्चों का भी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है।

उन्होंने सभी बच्चों से कोरोना का टीका लेने को कहा। देश में 12 से 14 साल के करीब 90 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि टीका लगवाने के लिए सबसे पहले अभिभावक को कोविन पर बच्चों का का पंजीकरण करवाना होगा।

28 दिनों में कोर्बेवेक्स की दो खुराक बच्चों को लेनी होगी। केंद्र सरकार ने पांच करोड़ टीके मंगाए थे और सभी राज्यों में भेजे गए थे। जिन बच्चों का जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ है, वो सभी टीका लगवाने को पात्र होंगे।

मालूम हो कि देश में 12-14 आयु वर्ग के 7.11 करोड़ से ज्यादा बच्चे हैं जिन्हें इस मुहिम के तहत टीका लगाया जाएगा। अब तक 15-18 साल वालों को कोवैक्सीन लगाई जा रही थी। बता दें कि बच्चों को लगने वाली वैक्सीन कोर्बीवैक्स को हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल-इ ने बनाया है।

इस वैक्सीन को पिछले महीने ही 12 से 18 वर्ष के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। यह वैक्सीन वो बच्चें लगवा सकते हैं।जिनका जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ है। वहीं, बुजुर्गों को बूस्टर डोज या एहतियाती खुराक भी दी जाएगी।

मनसुख मंडाविया ने कहा कि 60 साल से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती टीका ले सकेंगे। मौजूदा नियमों के तहत सिर्फ बीमार लोगों को ही एहतियाती टीका दी जा रही थी, अब यह शर्त हटा दी गई है।

Share It