कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 50 महिलाएं शामिल हैं।
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वाड्रा ने कहा कि ये उम्मीदवार देश में राजनीति की एक नई शैली की शुरुआत करने में मदद करेंगे।
उन्नाव रेप पीडिता की मां को भी टिकट। साथ ही कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा-मोना, कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट पंखुरी पाठक, अभिनेता अर्चना गौतम, बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया आरोन और महिला कांग्रेस महासचिव शमीना शफीक शामिल हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि सूची नया संदेश दे रही है कि यदि आपके पास अत्याचार हुआ तो आपके पास यह शक्ति है कि आप अपने हक के लिए लड़ो। आपकी लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आपका साथ देगी। सत्ता अपने हाथ में लें।
प्रियंका गांधी ने कहा, ”हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं। हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें। जिस सत्ता के जरिए उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें।
हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है। इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया। उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है।
सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था। सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया। मेरा संदेश है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें।