CM योगी का सपा पर निशाना, समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट्स की लिस्ट को लेकर CM योगी का अखिलेश पर जोरदार हमला।

उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी के साथ तमाम पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की जा रही है। पार्टियों द्वारा घोषित उम्मीदवारों में कई का आपराधिक इतिहास भी है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने विपक्षी दल को ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ की संज्ञा दे दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आए समाजवादी पार्टी और विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची पर योगी ने करारा वार किया है।

समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है। विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ होने की पुष्टि करती है।

बता दें कि पिछले दिनों लगातार सीएम योगी और भाजपा के अन्य नेता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर सवाल उठाते रहे हैं। उम्मीदवारों के नाम पर सवाल उठने के बाद समाजवादी पार्टी को अपने कदम भी पीछे हटाने पड़े हैं।

नाहिद हसन को चुनावी मैदान से हटाना पड़ा है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से आक्रामक मूड में नजर आये। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर विपक्षी दल पर निशाना साधा।

Share It