सीबीआई (CBI) ने अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को मुंबई में सीबीआई के एक सब इंस्पेक्टर के माध्यम से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के खिलाफ जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि फरवरी में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ‘जबरन वसूली’ के आरोप लगाए थे।
सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे गए एक पत्र में परमबीर सिंह ने देशमुख की इस टिप्पणी का खंडन किया था कि उनका ट्रांसफर एंटालिया बम मामले में सही से जांच न कर पाने की वजह से हुआ है। इसके अलावा उन्होंने पत्र में गृह मंत्री पर आरोप लगाया कि एनसीपी नेता ने एपीआई सचिन वाजे से मुंबई स्थित 1750 बार, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के कहा था।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वकील पर देशमुख के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश में हो रही प्रारंभिक जांच को बाधित करने का आरोप है। अधिकारियों ने कहा कि देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार करके मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है, यहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।