बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंगलवार को इसे जारी किया। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है।
बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं। बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अमित शाह ने कहा कि ये सिर्फ घोषणापत्र नही है, ये संकल्पपत्र है, उत्तरप्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यही घोषणा पत्र लहराते हुए पूछते हैं कि कितने पूरे हुए? मैं उनको बता देना चाहता हूं कि 212 212 संकल्प पूरे हुए।
BJP ने कहा है कि यदि यूपी में फिर सरकार बनती है तो अगले 5 वर्ष में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। 5 हजार करोड़ रुपए की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने का वादा किया गया है। जिसके अंतर्गत सबी लघु और सीमांत किसानों के लिए बोरवेल ट्यूबवेल, तालाबा और टैंक निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाएगी। एमएसपी पर गेंहू और धान की खरीद को मजबूत करेंगे. आलू, प्याज और टमाटर के लिए एमएसपी लाएंगे।
प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित किए जायेंगे। नई सहकारी चीनी मिलों के लिए नीतियों को लाएंगे। चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए 5000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। 14 दिनों में गन्ना किसानों को भुगतान करने का वादा। 5000 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे।
किसानों को सोलर पंप दिए जायेंगे। लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास होगा।
महिलाओं के लिए संकल्प पत्र
कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा।
कॉलेज जाने वाली हर महिला को मिलेगी मुफ्त स्कूटी।
उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर।
गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद।
मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़।
हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन।
5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत।
सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ।
1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन।
UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी।
योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है। योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई।
साथ ही युवाओं के लिए अछि खबर, अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे।