BJP ने अपने सांसदों और कार्यकर्ताओं के लिए नई केसरिया रंग की टोपी डिजाइन की है। टोपी केसरिया रंग की है और इसपर ब्रम्हकमल का फूल बनाया गया है। बीजेपी संसदीय दल कार्यालय ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी 400 भाजपा सांसदों को टोपी वाली यह विशेष किट पहुंचा दिया है।
टोपी वाली इस विशेष किट में पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान वाली 5 नई टोपी के सेट के साथ-साथ पोषक शक्ति बढ़ाने और कुपोषण को दूर करने वाला चॉकलेट भी दिया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये टोपी ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की पहचान बनेगी।
इसके अलावा बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता भी केसरिया टोपी और खेस पहना करेंगे जिसे अंगवस्त्र या गमछा भी कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक गुजरात बीजेपी ने खास तौर पर ये टोपी तैयार करवाई है।

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड़ में भी पीएम मोदी ने ये टोपी पहनी थी। दरअसल ये केसरिया टोपी भारतीय जनता पार्टी और उसकी विचारधारा से जुड़ी हुई है। आजादी से पहले आरएसएस के कार्यकर्ता केसरिया रंग की टोपी पहना करते थे।
उसी टोपी को अब बीजेपी अपनी पहचान बनाने जा रही है। बीजेपी ने केसरिया टोपी में कमल का फूल लगाकर आधिकारिक तौर पर इस टोपी को अपनी पार्टी क पहचान घोषित कर दी है। ये टोपी बीजेपी नेताओं को काफी पसंद आई है।