ATM होल्डर को मिला बड़ा झटका: ATM कार्ड का इस्तेमाल महंगा हो जाएगा , RBI ने बदल दिए नियम !

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को कल से और एक झटका लगने वाला है। अब लोगों को जल्दी जल्दी कैश निकालने के लिए अधिक चार्ज देना होगा। बैंक खाताधारकों को ATM ट्रांजैक्शन चार्ज पहल से मुकाबले अधिक चुकाना होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM कार्ड के ट्रांजैक्शन वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है और नई दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. आपको बता दें कि RBI ने करीब 9 साल के बाद ATM ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव को अनुमति दी है।

RBI ने अगस्त 2012 में ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किया था। बैंक ने रिजर्व बैंक के आदेश को मानते हुए इसमें बदलाव का ऐलान किया है। बैंक ने इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है। आपको बता दें कि इंटरचेंज फीस ऐसा शुल्क होता है, जो बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट प्रोसेस करने के लिए मर्चेंट्स से लेता है।

Share It