9 साल छोटे टप्पू से बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता की डेटिंग, टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबरों से सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ !

टेलीविजन का पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना चुका है। हालांकि, इस बार शो से नहीं बल्कि इसके दो सदस्यों से जुड़ी शॉकिंग खबर सामने आई है।

जिसे जान फैंस को भी जोर का झटका लगा है। टेलीविजन का पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी और टप्पू का किरदार निभाने वाले दोनों के एक्टर्स के बीच अफेयर की खबरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

जी हाँ तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दो किरदार यानी बबीता जी और जेठालाल का बेटा टप्पू एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बबीता जी यानी की मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी कि राज अनादकट के डेटिंग की खबरें सुबह से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। और इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स जेठालाल (Jethalal) का मजाक उड़ा रहे हैं।

एक लीडिंग टेबलॉयड की खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता 33 साल की हैं, तो राज अंदकत महज 24 साल के ही हैं। इस तरह इस रुमर्ड कपल में 9 साल उम्र का अंतर है। एक तरफ जहां इन दोनों के बीच अफेयर की खबरें जोर पकड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर मीम्स की भी बौछार होने लगी है।

Share It