कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 28 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है।
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान पिछले साल जनवरी 2020 से रुका है। जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा था। इसके बाद दूसरी छमाही जून 2020 में इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ। जनवरी 2021 में यह चार फीसदी बढ़ा था।

इस तरह डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी होने से कर्मचारियों को लाभ होगा। मतलब कुल तीन किस्तों का पैसा आना है। इन तीनों किस्तों का पैसा एक साथ दिया जा सकता है। मतलब साफ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा और साथ ही पिछले 18 महीने से रुके DA का भी भुगतान हो जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो गया है, जो अभी तक 17 फीसदी है।