5 अगस्त भारतवासी के लिए महत्वपूर्ण, यह दिन भारतवासी के लिये ऐतिहासिक दिन होता आया है !

5 अगस्त का दिन खली नहीं जा सकती है। ये 5 अगस्त की तारीख ही ऐसी है कि भारतीयवासियों के लिए हमेशा खुशियों भरी होती है। ये 5 अगस्त का दिन ही ऐसा है कि हमेशा खुशियां हि दे जाता है, इतिहास बना जाता है।

पिछले 2 सालों से 5 अगस्त को मोदी सरकार ऐतिहासिक फैसले लेती रही है और इस साल 5 अगस्त का दिन भी देसवासियों के लिए ऐतिहासिक रहा। आज (5 अगस्त ) भारत की पुरुष हॉकी टीम ने भी 41 साल के के बाद ओलंपिक पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। हॉकी में आज भारत का मस्तक गर्व से फिर ऊंचा हो गया है। भारत ने अंतिम बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। कांस्य पदक की बात की जाए तो भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नीदरलैंड्स को हराकर यह पदक जीता था। टोक्यो में भारत का यह चौथा पदक है।

पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया। 5 अगस्त 2020 को ही लाखों राम भक्तों का बलिदान रंग लाया था जब श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की गई।

साल 2019 में नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35(A) को समाप्त हुए पूरे दो साल पूरे हो गए हैं. 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया गया था. इसके बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- लद्दाख और जम्मू और कश्मीर में बांटा गया था.
इस तरह हम देख सकते हैं की 5 अगस्त भारतवासी के लिए कितना अहम है

Share It