6 दिन के बाद रेप और हत्या के बाद मिली मासूम की लाश, कार्यवाही के नाम पर ‘जाँच जारी है’

बिहार, वैशाली, जिले के तिसीऔता में एक दलित बच्ची के साथ हुए कथित रेप और हत्या का मामला एकबार फिर गरमाता हुआ दिख रहा है।
दरअसल 20 दिसंबर को जंदाहा प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र की लड़की शाम को शौच करने के लिए घर से बाहर गई थी। सुबह में जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो नहीं मिलने पर गांव के ही एक लड़के को फोन पर सूचना दी। तब उसने कहा कि दो दिन में लड़की को खोज देंगे। मगर 26 दिसंबर को उसकी लाश नहर में तैरती मिली। लड़की के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। परिजनों ने लड़की के गायब होने की शिकायत थाने में नहीं की थी। अब परिवारवालों का कहना है कि गैंगरेप के बाद उनकी बेटी की हत्या की गई है।


घटना के छः दिन बाद जब स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान पीड़िता के परिजनों से मिलने उसके घर जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों के व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा,इतना ही नहीं ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे।
यह नृशंस घटना सरकार के सुशासन की बात और कानून का राज को भी बेनकाब कर रहा है।
मामले में गाँव के ही पाँच लड़को पर आरोप है जिसमें दो की गिरफ्तारी अबतक हो चुकी है।।

Share It