कोरोना टीकाकरण में यूपी ने मारी बाजी, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगी मॉडल की बदौलत आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के मामले में टॉप पर पहुंच गया है. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश की स्थिति लगातार सुधर रही है। अब कोविड जांच को लेकर प्रदेश में रेकॉर्ड बना है। यूपी में 5 करोड़ कोविड टेस्टिंग का नया कीर्तिमान बना है। सरकार ने दावा किया है कि इतने कोविड टेस्ट किसी भी दूसरे राज्य में नहीं हुए हैं।यूपी में दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना की गई है. टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाकर 10,000 किया जा रहा है. गांवों में टीकाकरण पंचायत घरों या स्कूलों में हो रहा है. जुलाई से रोज 10 से 12 लाख और अगस्त में 12 से 20 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी की जा रही है. यूपी में शनिवार को एक दिन में लोगों को पांच लाख 52 हजार से ज्यादा टीके लगे. 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 89,50,659 और 45 आयु वर्ग से अधिक लोगों को 1,82,32,139 डोज टीके की दी गई. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश की स्थिति लगातार सुधर रही है। अब कोविड जांच को लेकर प्रदेश में रेकॉर्ड बना है। यूपी में 5 करोड़ कोविड टेस्टिंग का नया कीर्तिमान बना है। सरकार का दावा है कि इतने कोविड टेस्ट किसी भी अन्य राज्य में नहीं हुए हैं।
इसी तरह यूपी देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर और मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है।