उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के विधायक योगी आदित्यनाथ जब राजधानी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उस समय को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा की टीम और गोरखपुरवासी जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं।
25 मार्च को जब योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उस वक्त यहां पर एक साथ 430 मंदिरों में शंख गूंजेंगे। साथ ही वहां पर लगातार पूजा,अर्चना चलती रहेगी। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरे स्टेडियम में बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टर्स पर योगी सरकार 2.0 का नया नारा भी दिया गया है। पोस्टर्स पर लिखा है, ‘हम निकल पड़े है प्रण करके, नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को, शपथ राष्ट्रवाद की, सुशासन,सुरक्षा की,विकास की।’
25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश की राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी।
दर्जनभर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की सहमति जताई है। कई शंकराचार्य और प्रमुख उद्योगपति भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्यता देने के प्रयासों में सरकार और संगठन दोनों जुटे हैं।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, डा. महेंद्रनाथ पांडेय सहित यूपी कोटे के तमाम मंत्री शामिल होंगे।