उन्नाव:- रिवेम्प योजना के तहत अगले पांच वर्षों में बिजली व्यवस्था को सुधारने का काम किया जायेगा। 33 हजार, 11 हजार, और एलटी की एबीसी नई बिजली लाइने डाली जायेगी। ओवरलोड की समस्या को दूर करने के साथ ही पांच नये बिजली घरों बनाने का लक्ष्य शामिल किया गया है। करीब ढाई माह पूर्व भेजे गये लगभग दो अरब रुपये के प्रस्तावों से काम कराया जायेगा। इसके लिए मध्यांचल ने यूनिवर्सल नामक फर्म को जिम्मा दिया है। इससे सम्बंधित अफसर पहले फेज में सर्वे के काम की शुरुवात पुराने शहर से शुरू करा दी हैं। पहले दिन एबी नगर, काशिमनगर क्षेत्र की