जहां पूरा देश आज़ादी का महोत्सव माना रहा था। बच्चों को आज़ादी की ख़ुशी में लड्डू बाटे जा रहे थे। वहीं बाड़मेर के एक सरकारी स्कूल में अफीम परोसने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सरकारी शिक्षक भी दिखाई दे रहा है, जो रजिस्टर में वहां पर बैठे लोगों से हस्ताक्षर करवा रहा है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को स्कूल खुलने पर जांच का भरोसा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक़ मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड स्थित रावली नाडी स्कूल का है। वायरल वीडियो में स्कूल परिसर साफ दिख रहा है। एक-दो छात्र भी टहलते नजर आ रहे हैं। स्कूल में सोमवार को ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधि स्कूल में दरी बिछाकर बैठ गए। इसके बाद अफीम दिया गया। मौके पर सभी करीब दो घंटे तक स्कूल परिसर में बैठे रहे। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के हाथ – पांव फूल गए। उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द कार्यवाही होंगी।