महाराष्ट्र की सियासत में आए दिन उथल-पुथल की खबरें सामने आ रही हैं। पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बगावत हुई। एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री बनें।
शिंदे गुट में शामिल हुए औरंगाबाद पश्चिम विधायक संजय शिरसाट के एक ट्वीट ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है। उन्हाेंने एक ट्वीट में महाराष्ट्र के परिवार का मुखिया उद्धव ठाकरे को बताया है। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शिंदे खेमे में सबसे पहले शामिल होने वाले संजय शिरसाट मंत्री पद न मिलने से नाराज हैं।
ट्वीट पर सफाई देते हुए शिरसाट ने कहा कि मेरा ट्वीट इसलिए नहीं था कि मुझे मंत्री पद नहीं मिला। उन्होंने कहा, मैं वही बोलता हूं, जो मुझे सही लगता है। मेरा यह मानना भी है कि उद्धव ठाकरे को राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, शिंदे खेमे में हम सभी खुश हैं।