नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है। राजभवन में 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। तेजप्रताप को एक बार फिर से मंत्री का पद मिला है। राज्यपाल फागू चौहान मंत्रियों को पांच-पांच के बैच में शपथ दिला रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप शपथ लेने वाले पहले 5 विधायकों में शामिल रहे।
नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट
- तेजप्रताप यादव (RJD)
- विजय चौधरी (JDU)
- विजेंद्र यादव (JDU)
- आलोक मेहता (RJD)
- अफाक आलम (कांग्रेस)
- अशोक चौधरी (JDU)
- श्रवण कुमार (JDU)
- लेसी सिंह (JDU)
- सुरेंद्र यादव (RJD)
- रामानंद यादव (RJD)
- मदन सहनी (JDU)
- ललित यादव (RJD)
- कुमार सर्वजीत (RJD)
- संतोष सुमन (हम)
- संजय कुमार झा (JDU)
- शीला मंडल (JDU)
- समीर महासेठ (RJD)
- चंद्रशेखर (RJD)
- सुनील कुमार (JDU)
- सुमित कुमार (निर्दलीय)
अब तक इन विधायकों ने ली शपथ
जेडीयू के दिग्गज नेता और दलित नेता अशोक चौधरी ने मंत्री के रूप में शपथ ली।
तेजप्रताप बने मंत्री
नीतीश कैबिनेट में तेजप्रताप को एक बार फिर से जगह मिली है। उन्हें मंत्री बनाया गया है। सबसे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि उनके साथ ही पांच विधायकों ने विजेंद्र यादव (जेडीयू), आलोक मेहता (राजद), तेज प्रताप यादव (राजद), आफाक आलम (कांग्रेस) ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बताया जा रहा है कि कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है। इन पार्टियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने पर विरोध के स्वर उठ सकते हैं।