Rishabh Pant Vs Urvashi Rautela: ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की नोक-झोंक पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। इन दोनों की लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल बना हुआ है। दोनों को लेकर कई तरह के मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
Rishabh Pant Vs Urvashi Rautela: क्रिकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अफेयर की वजह से नहीं बल्कि झगड़े की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में ‘मिस्टर RP’ का जिक्र किया था। यह इंटरव्यू उन्होंने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिया था। इसके बाद पंत भड़क गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। पंत ने ‘हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन। झूठ की भी लिमिट होती है’ पोस्ट करके एक्ट्रेस पर निशाना साधा था। वहीं, उर्वशी ने भी बाद में पंत को छोटू भैया कहकर बुलाया था।
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की नोक-झोंक पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। इन दोनों की लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल बना हुआ है। दोनों को लेकर कई तरह के मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इसमें कुछ लोग ऋषभ पंत की तरफदारी कर रहे हैं तो कई लोग उर्वशी रौतेला की तरफदारी कर रहे हैं।