उन्नाव:- मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले 17 विक्रताओं पर 9.41 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एडीएम कोर्ट सुनाए गए फैसले के बाद विभाग ने सभी को नोटिस भेजकर जुर्माना राशि जमा करने के लिए 30 दिन का समय दिया है। तय समय में इसका पालन न करने पर राजस्व के तहत वसूली की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बीते कई माह के दौरान बाजारों में छापे के दौरान दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए थे। जिनकी प्रक्रियानुसा कराई गई जांच के बाद संबंधित सामग्री गुणवत्ता में फेल पाई गई। खाद्य सामग्रियों में मिलावट व अधोमानक स्थिति मिली। जिसके बाद संबंधित विक्रेताओं से संग्रहित नमूनों के आधार पर न्यायालय न्याय निर्णयक अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा विभिन्न प्रकरणों में दायर वादों का निर्णय पारित किया गया।
जिसके आधार पर जनपद के संबंधित विक्रेता जुर्माना लगाये जाने के दायरे में आए हैं। जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कहा कि विक्रेताओं को जुर्माना भरपाई के लिए नोटिस जारी कर दी गई है।