उन्नाव:- डीएम अपूर्वा दुबे ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। पन्नालाल हॉल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने जनपद रैकिंग, डैशबोर्ड, आरसीएच योजनाओं की प्रगति जानी।
जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, आयुष्मान, एनयूएचएम, आरआई, क्वालिटी एश्योरेंस, एनएमएचपी, आईडीएसपी जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश को निर्देश दिए कि जिन कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
उनकी बैठक करके लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति करना समय से सुनिश्चित कराए।