उन्नाव:- चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में सोमवार से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का खास अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें की इस अभियान के जरिए चुनाव आयोग मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है की इससे आयोग को डुप्लीकेट डॉक्युमेंट को रोकने में मदद मिलेगी। वोटर कार्ड जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अपूर्वा दुबे और एडीएम नरेंद्र सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। आधार वोटर कार्ड लिंक करने के इस कार्यक्रम में मतदाता भी शामिल हुए और अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड से जुड़ते और उसकी फॉर्मेलिटी पूरी करते नजर आए। एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया की मतदाता सूची में आधार कार्ड नंबर जोड़ने का काम एक अगस्त से प्रारंभ हुआ है।