उन्नाव:- रक्षाबंधन त्यौहार पर जाम लोगों के लिए मुसीबत न बने इसके लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात आशुतोष कुमार के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की है। हाईवे के सभी डायवर्जन प्वाइंटों और चौराहों पर पूर्व की तरह पुलिस तैनात की गई है। हाईवे पर वाहनों का लोड बढ़ते ही भारी वाहनों को चिह्नित प्वाइंटों से डायवर्ट किया जायेगा। वही शहर में ई-रिक्शा के संचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। जरूरत पड़ने पर चौपहिया वाहनों को भी शहर के अंदर जाने से रोका जायेगा।

हाईवे की सीमा पर लुटेरों को रोकेगी पुलिस
त्योहारों में भीड़ को देखते हुए उचक्के व लुटेरे भी सक्रिय होगे इसको लेकर भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। नगर के भीड़-भाड़ वाली जगहों पर महिला पुलिस को सादी वर्दी में लगाया गया है। एक्शन मोबाइल टीमें भी सक्रिय की गई है। इसके अलावा सभी थानों के एसएसआई, बीट प्रभारी और चौकी इंचार्ज टीम के साथ क्षेत्र में गश्त करेंगे।