उन्नाव:- जनपद उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हथिनी के घूमते हुए वीडियो वायरल होने पर महावत को जेल भेजा गया है। वन विभाग ने हथिनी को मालिक को सौंपा है।
पुरवा क्षेत्र के तौरा गांव निवासी करुणा शंकर अवस्थी की हथिनी शुक्रवार को लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के पास महावत की लापरवाही एक्सप्रेस वे पर पहुंच गई। विचरण करते उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। डीएफओ लखनऊ रवि कुमार सिंह ने हथिनी को दुबग्गा वन रेंज भिजवा महावत को हिरासत में ले लिया था। डीएफओ ने हथिनी के मालिक को कागजात लेकर आने को कहा था। रविवार को महावत राम किशन को जेल भेजा गया। मालिक से शपथ पत्र लेकर हथिनी उसके सुपुर्द कर दी गई।