उन्नाव:- बाइक के चालान कटा और चालान में ट्रक की फोटो दिख रही है। शनिवार को यातायात विभाग उन्नाव ने यूपी 33 एच 2045 गाड़ी नंबर का 2 हजार रुपए का चालान काटा गया। जिसका ऑनलाइन चालान चेक करने पर उसमें बाइक फोटो नहीं बल्कि ट्रक की फोटो दिखाई दे रही है। यातायात प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि कभी नंबर आगे पीछे होने से ऐसा हो जाता है। क्यों कि चालान काटते समय ज्यादा वाहन का प्रकार नहीं देखा जाता है।