उन्नाव:- उन्नाव शहर के एबीनगर मोहल्ला के रहने वाले शीबू की बाइस वर्षीय पत्नी अनम खान का शव शुक्रवार को घर के कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। ससुरालियों ने फंदा लगाकर जान देने की तहरीर पुलिस को दी। वहीं मृतका के फुफेरे भाई कानपुर जाजमऊ के ताड़ बगिया निवासी फैज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो माह पहले ममेरी बहन अनम की शादी शीबू से की थी।
शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में नगदी व कार की मांगकर उसे प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर हत्या कर आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। सदर कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि फैज की तहरीर पर मृतका के पति शीबू, ससुर वहीदुल खान, ननद चांदबीबी, देवर मोनू व सारुफ के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर रही है।