उन्नाव:- मध्यान्ह भोज के साथ 11 से 17 अगस्त तक परोसे जाने वाले विशेष भोज के तहत पहले दिन नौनिहालों को हलुवा खिलाया गया। सभी परिषदीय स्कूलों के बच्चों में विशेष भोज खाकर उत्साह बना रहा।
महानिदेशक विजय किरण आनंद ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक बच्चों को विशेष भोज के तहत हलवा, खीर, बूंदी, फल आदि वितरण करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत पहले दिन बच्चों को हलवा का वितरण कराया गया। अधिकांश स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के साथ हलुवा खाकर नौनिहालों के चेहरे पर खिल उठे। शिक्षकों ने भी पूरे मन के साथ बच्चों को विशेष भोज की उपलब्धता कराई। वहीं कुछ स्कूलों में दिक्कतों के चलते विशेष भोज कराने में असमर्थता जाहिर की गई। प्रधान शिक्षकों ने बताया कि अगले दिन से इसकी उपलब्धता अनिवार्यता के साथ पूरी कराई जाएगी। बीएस ने बताया कि सभी शिक्षकों ने आदेश का पालन कर इसे बच्चों को उपलब्ध कराया है। 17 अगस्त तक हर रोज तय मीनू के अनुसार इसे बटवांया जाएगा।